विश्व चैंपियन दीपक पुनिया का रोहिणी दिल्ली में धूमधाम से हुआ हार्दिक स्वागत समारोह । अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के द्वारा रोहिणी कोर्ट काम्प्लेक्स में दिनांक 11 /10 /2019 को स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमे दीपक पुनिया को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया |
इस समारोह का आयोजन .. सुरेंद्र कालीरमन
अध्यक्ष - अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ व कुश्ती जगत चैनल और कालीरमण फाउडेशन संचालक
, संजीव जून - सह सचिव - अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के द्वारा किया गया ||
नूना माजरा गाँव के
संजीव जून विश्व विख्यात चैनल " कुश्ती के दिवाने " के संचालक है और हरियाणा केशरी पहलवान सन्नी जून के भाई है ।।
इस आयोजन मे मुख्य अतिथि श्री दिलबाग पुनिया - पूर्व डिस्ट्रिक जज रोहिणी कोर्ट , श्री प्रदीप अग्रवाल - चैयरमेन पारा मेडिकल दिल्ली सरकार ,श्री राजीव तेहलान- पूर्व सचिव रोहिणी कोर्ट, सत्यनारायण शर्मा - पूर्व सचिव रोहिणी कोर्ट , अजय अत्रि - एडिशनल सचिव तीस हज़ारी , विचित्र कुमार - अडिशनल सेक्रेटरी रोहिणी कोर्ट ,बिजेंद्र राणा , कुलदीप डबास जी ,हनुमंत गौरव- कर्नाटक ,सतपाल सांगवान , सौरभ गुलाटी आदि उपस्थित रहे || दीपक पुनिया कैडेट जूनियर विश्व कुस्ती प्रतियोगिता में गोल्ड सीनियर विश्व कुस्ती में रजत और हाल ही में विश्व में पहली रैंक हासिल की है और ओलिम्पिक 2020 रियो के लिए 86 kg क्वॉलिफिई कर लिया है इस प्रोग्राम में सैंकड़ो खेल प्रेमी और अधिवक्ता शामिल हुए ||
Comments
Post a Comment