Sanjeev joon - Kushti Ke Deewane Awarded with Haryana Gaurav Award
जींद में हुए एक कार्यक्रम में बहादुरगढ़ खंड के गांव नूना माजरा के निवासी संजीव जून को हरियाणा गौरव अवार्ड मिला। कुश्ती खेल पर सराहनीय कार्य करने के चलते उसे यह सम्मान मिला है। दरअसल, कालीरमण फाउंडेशन की ओर से जींद की छोटूराम धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कला, साहित्य, खेल, शिक्षा व समाजसेवा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। गांव नूना माजरा के निवासी संजीव जून को इस समारोह में हरियाणा गौरव अवार्ड मिला। संजीव जून पारंपिक खेल कुश्ती को अपने चैनल ..कुश्ती के दीवाने के माध्यम से देश-विदेश तक पहुंचा रहे हैं। तमाम नामी पहलवानों एवं छिपी हुई प्रतिभाओं को संजीव लोगों के सामने ला रहे हैं। संस्थापक सुरेंद्र कालीरमण व कार्यक्रम में मौजूद वीसी आरबी सोलंकी, टेकराम, दिलबाग सिंह, सांसद सुशील व नवीन जयहिंद आदि गणमान्य लोगों ने संजीव के प्रयासों की सराहना की और उसे बधाई दी।
जींद में हुए एक कार्यक्रम में बहादुरगढ़ खंड के गांव नूना माजरा के निवासी संजीव जून को हरियाणा गौरव अवार्ड मिला। कुश्ती खेल पर सराहनीय कार्य करने के चलते उसे यह सम्मान मिला है। दरअसल, कालीरमण फाउंडेशन की ओर से जींद की छोटूराम धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कला, साहित्य, खेल, शिक्षा व समाजसेवा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। गांव नूना माजरा के निवासी संजीव जून को इस समारोह में हरियाणा गौरव अवार्ड मिला। संजीव जून पारंपिक खेल कुश्ती को अपने चैनल ..कुश्ती के दीवाने के माध्यम से देश-विदेश तक पहुंचा रहे हैं। तमाम नामी पहलवानों एवं छिपी हुई प्रतिभाओं को संजीव लोगों के सामने ला रहे हैं। संस्थापक सुरेंद्र कालीरमण व कार्यक्रम में मौजूद वीसी आरबी सोलंकी, टेकराम, दिलबाग सिंह, सांसद सुशील व नवीन जयहिंद आदि गणमान्य लोगों ने संजीव के प्रयासों की सराहना की और उसे बधाई दी।
Comments
Post a Comment